Advertisement

Responsive Advertisement

किडनी की पथरी के कारण और लक्षण | kidney ki pathri ke Karan aur lakshan.

किडनी की पथरी के कारण और लक्षण | kidney ki pathri ke Karan aur lakshan.


पथरी किडनी या मूत्र मार्ग में हो सकती है। पेट के नीचे तेज दर्द होना किडनी की पथरी का लक्षण हो सकता है। जब तक पथरी अपनी जगह से हटकर थोड़ा मूवमेंट नहीं करती तब तक पता नहीं चलता कि किडनी या मूत्र मार्ग में पथरी है।

खराब जीवनशैली गलत खानपान और कम पानी पीने जैसी आदतों के कारण किडनी में पथरी की समस्या हो सकती है।

ज्यादातर पथरी यूरीन के साथ बाहर निकल जाती है, लेकिन जो पथरी किडनी के किसी हिस्से या मूत्र मार्ग में अटक जाती है तो समस्या पैदा होती है। यही यूरीन  के रास्ते में रुकावट पैदा करती है और असहनीय दर्द होता है।

किडनी की पथरी एक स्टोन ही होता है जो मिनरल कैल्शियम और अन्य तत्वों के मिलने से धीरे-धीरे कठोर बनकर यूरीन मार्ग में अटक जाती है। किडनी में पथरी बनने के कई कारण है जो इस प्रकार है।
किडनी की पथरी के कारण और लक्षण | kidney ki pathri ke Karan aur lakshan.

किडनी में पथरी के कारण

कम पानी पीना
कम पानी पीने से शरीर में यूरिन भी कम बनता है, जिससे पथरी मूत्र मार्ग से नहीं निकल पाती।
अनुवांशिक
यदि परिवार में पहले से किसी व्यक्ति को पथरी थी तो पथरी होने या दोबारा पथरी होने की संभावना है। शरीर में कैल्शियम का स्तर पीढ़ी दर पीढ़ी हो सकता है।
भोजन
जिन लोगों को पथरी जल्दी बनती है और अगर अपने खान-पान में प्रोटीन और सोडियम तथा कैल्शियम की मात्रा लेते हैं, तो किडनी की पथरी होने की संभावना ज्यादा रहती है।
औषधियां
कुछ दवाएं जिन में कैल्शियम की मात्रा शरीर में बढ़ने की संभावना रहती है। इस तरह की दवाओं जैसे कैंसर और एचआईवी के इलाज के लिए काम आने वाली या विटामिन सी और कैल्शियम वाली दवाई प्रयोग से भी किडनी में पथरी हो सकती है।
अन्य कारण
मोटापा
शरीर का खाद्य पदार्थों से आवश्यकता से अधिक कैल्शियम अवशोषण
क्रॉनिक डायरिया, गैस्ट्रिक
बार-बार मूत्र मार्ग संक्रमण
किडनी की पथरी के कारण और लक्षण | kidney ki pathri ke Karan aur lakshan.

यह भी पढें
हार्ट अटेक के कारण,लक्षण और बचाव के उपाय | Heart attack ke karan, lakshan aur upay.

किडनी की पथरी के लक्षण

यूरिन त्याग के समय दर्द होना यूरिन का रंग लाल या गुलाबी दिखना
बार बार यूरिन जाने की इच्छा होना
कम यूरिन आना
उल्टी और जी मचलना
कमर के साइड,पीठ या पसलियों के पास दर्द होना
दर्द का कम या ज्यादा होना
बुखार
यूरीन पास करते समय जलन होना।

पथरी का इलाज पद्धतियां

आयुर्वेदिक (दवाओं द्वारा )
दवाओं द्वारा छोटे-छोटे टुकड़े करके शरीर से बाहर निकाला जाता है।

होम्योपैथी (दवाओं द्वारा )
दवाओं द्वारा छोटे-छोटे टुकड़े करके शरीर से बाहर निकाला

एलोपैथी (दवाओं द्वारा और ऑपरेशन द्वारा )
पथरी की ज्यादा मोटी आकृति होने पर निम्न पद्धतियों का प्रयोग किया जाता है ।

लेजर द्वारा
लेजर की गर्मी द्वारा किडनी की पथरी के टुकड़े करके निकालना
दूरबीन द्वारा
किडनी की पथरी निकालने के लिए मूत्र मार्ग में एक छोटा कैमरा डालकर उपचार करना
एक्स्ट्राकॉरपोरियल शॉकवेव थेरेपी
किडनी की पथरी को तोड़ने के लिए आघाती तरंगों का प्रयोग किया जाता है ताकि पथरी आसानी से निकल सके

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ